सोमवार, 24 मई 2010

मिट्टी मेरी.... न जाने कैसी है?-(कुंवर जी)

आज ही घर से वापिस आया हूँ!बहुत कुछ पढ़े बिना छूट गया होगा!
एक लम्बी यात्रा और वो भी बस में खड़े होकर..........थकान भी बहुत हो रही है!
कुछ भी नया जो लिखा गया उस से संतुष्टि सी नहीं मिली सो आज पुरानी कविता फिर आपके समक्ष........



किसी का भी दुःख मै नहीं बाँट सकता हूँ,
किसी की भी राहों से कांटे मै नहीं छाँट सकता हूँ,
पता नहीं कैसी मिट्टी है मेरी!

जो मुझे जैसा समझता है मै वैसा ही हूँ मै,
जो खुद को जैसा भी समझता है वैसा भी हूँ मै,
पता नहीं कैसी मिट्टी है मेरी!

ऐसे तो हाड़-मांस कि ही हूँ मै,
पर नहीं किसी के विश्वाश का हूँ मै,
पता नहीं कैसी मिट्टी है मेरी!

गीली सी मिट्टी मानो,कुछ भी घड़ लो,
कोरा कागज़,जो मर्जी लिखो और पढ़ लो,
कुछ-कुछ ऐसी मिट्टी है मेरी!

हर-दीप जल कर बुझ जाता है,
अँधेरा पहले भी था,वही बाद में भी नजर आता है,
कुछ-कुछ ऐसी मिट्टी है मेरी!

पर शायद मिट्टी भी मेरी कहाँ है?
धुल सी,अभी यहाँ,अभी न जाने कहाँ है?
कुछ-कुछ ऐसी मिट्टी है मेरी!

मिट्टी मेरी....
न जाने कैसी है,
है! पर न होने जैसी है!
जय  हिन्द,जय श्रीराम,
कुंवर जी,

14 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर रचना के लिए बधाई

    बैसे हम भी बैसे ही हैं जैसा आपने अपनी रचना में बताया

    जवाब देंहटाएं
  2. हर-दीप हर बार जल कर बुझ जरूर जाता है
    पर जब तक जलता है राह सबको दिखला जाता है

    सीखे हम हर-दीप से जलकर भी पर उपकार करना
    हर पल हो उजास मय, जीवन में कभी ना निराश होना

    उसका कर्म है जलना, फितरत अंधियारों से ना डरना
    हर-दीप कि यही अभिलाषा,अमित-ज्योत जग में भरना

    जवाब देंहटाएं
  3. हर दीप जलकर बुझ जाता है ......
    बढ़िया रचना कुंवर जी
    एकबात आपसे भी , रचना पर ये लोक-फुक बेकार है , भला कोई क्या चुरा लेगा ? इसे हटा ही दीजिये क्योंकि रचना में सर्वोतम क्या चीज लगी यह टिप्पणीकार उसे कटपेस्ट कर के ही बता सकता है !

    जवाब देंहटाएं
  4. हर-दीप हर बार जल कर बुझ जरूर जाता है
    पर जब तक जलता है राह सबको दिखला जाता है

    सीखे हम हर-दीप से जलकर भी पर उपकार करना
    हर पल हो उजास मय, जीवन में कभी ना निराश होना

    उसका कर्म है जलना, फितरत अंधियारों से ना डरना
    हर-दीप कि यही अभिलाषा,अमित-ज्योत जग में भरना

    जवाब देंहटाएं
  5. "पता नहीं कैसी मिटटी है मेरी." बहुत ही सुन्दर रचना कुंवर जी. बहुत खूब! हमारी तरफ से एक पसंद का चटका भी

    जवाब देंहटाएं
  6. आराम कर लिजिये फिर लिखियेगा..यह रचना भी उम्दा रही!

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बढ़िया लगे रहो इंडिया

    जवाब देंहटाएं
  8. आप सब के प्यार से सब थकान दूर हो गयी है जी.....

    @समीर जी,सुनील जी,गोदियाल जी,@उदय जी-आप सब का स्नेहाशीष यूँ ही मिलता रहा तो थकान भला क्या नाचेगी...क्यों जी?


    @राणा साहब,@दिलीप भाई,@शाहनवाज भाई,@विचार शून्य जी-आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद है जी,

    @अमित भाई साहब-आपकी हर रचना लाजवाब होती है,उसमे अपना नाम देख मै खुद कई बार संभाल नहीं पता हूँ!ये प्रशंसा पचाने में बहुत दिक्कत आती है.....

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह्! बेहद कमाल की रचना...कुँवर जी

    जवाब देंहटाएं

लिखिए अपनी भाषा में