गुरुवार, 6 मई 2010

और यूँ हमारी एक-आध धड़कन और बढ़ जाती है!

कई बार
जिंदगी बहुत
करीब से गुजर जाती है,
अनजाने में
हमें जिन्दा होने का
एहसास करा जाती है,
मौत
हमें एक बार फिर से
मारने में शरमाती है,
और यूँ हमारी एक-आध
धड़कन और बढ़ जाती है!


भावो और शब्दों
की लड़ाई
आँखों से झड़ जाती है,
समय की पेशानी पर
कुछ सलवटें और पड़ जाती है,
फिर
अतीत की उदासी
एक झटके से उघड़ जाती है,
और
बेजान पुतलिया 
फिर हल्की सी सिकुड़ जाती है,
और यूँ हमारी एक-आध

धड़कन और बढ़ जाती है!


जय हिंद,जय श्रीराम,
कुंवर जी,














11 टिप्‍पणियां:

  1. और यूं ही एकाध धडकन बढ जाती। बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  2. ये कौन सी धडकन की बात कर रहे हो आज कुंवर जी
    मरीज वाली या फिर दूसरी तरह की धडकन जिसे तुम जिंदगी कहते हो .
    कौन सी ?

    जवाब देंहटाएं
  3. @राणा साहब-

    जब तक जिन्दा है तो जिंदगी के ही मरीज है,
    फिर एक दी मौत भी बहला लेगी दिल अपना हमसे!

    @फिरदौस जी-आपका शुक्रिया जी,मुझ तुच्छ पर सदा ही ये नजर बनाए रखे!
    @आनद जी-आपका स्वागत है जी,आपको ये पंक्तियाँ अच्छी लगी ये मेरा सौभाग्य है जी!धन्यवाद है जी आपका भी!

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  4. @ संजीव जी, यूँ ना चुहल कीजिये हरदीपे से
    खोलोगे परत तो कही छुप ना जाये लजाकर

    हरदीप भाई भारी गर्मी में ठंडी हवा का झोंका आ गया !
    बहुत बढ़िया !

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खूब ... कुछ दर्द भरे एहसास लिए गहरी रचना .....

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खूब....अच्छा है यूँ ही धड़कने बढाती रहें और हम लोगों को नयी रचना पढने को मिलती रहे

    जवाब देंहटाएं
  7. एक सत्य को बयां करती कविता

    जवाब देंहटाएं

लिखिए अपनी भाषा में