मंगलवार, 30 नवंबर 2010

जूझते है हम....और जुझारू वो है???...(कुंवर जी)

जिनको हमने अपना नेता बनाया
वो ही दुश्मन हुए हमारे,
हम उनको और
वो कुर्सी को पूजते रहे,
अब उनकी तिजोरिया है
कि भरती ही जा रही है,
और हम वैसे ही पहले की तरह
दो वक़्त की रोटी को ही जूझते रहे!
जूझते है हम
जिन्दंगी से जिन्दगी भर
और जुझारू वो है
बस हम तो
इस पहेली को ही
बूझते रहे!

जय हिन्द,जय श्रीराम
कुंवर जी,

23 टिप्‍पणियां:

  1. उदय जी-आपका स्वागत है जी,

    ये जो बात है..वो है तो बढ़िया नहीं,पर सच्चाई हो गयी है!

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  2. @वंदना जी-स्वागत है जी आपका,सही है कह रही है आप,पधारने के लिए आभार !

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन... सच को कितने प्यार से उतार दिया इस कागज़ पर...

    जवाब देंहटाएं
  4. अब हमको कुछ तो करना ही होगा....हमारा धन जो वो अपनी तिजोरियों में भरते चले गए ...बाहर निकालना होगा......इस काम को किसी एक को तो शुरू करना ही होगा .......
    कुछ ऐसा ही कहने की कोशिश की है...शब्दों का उजाला ने

    जवाब देंहटाएं
  5. जबरदसत अभिव्यक्ति सच्चाई की

    जवाब देंहटाएं
  6. @पूजा जी-

    @हरदीप जी-

    धन्यवाद है जी,आपका स्वागत है जी!

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  7. @सुनील जी-राम राम जी,बहुत दिनों के दिनों के बाद भेंट हुई जी!स्वागत है जी आपका एक बार फिर!

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  8. बेहद शानदार सत्य का उद्घाटन

    जवाब देंहटाएं
  9. .

    बेहद सार्थक रचना। आम इंसान , उम्मीदों के साथ जिसे सत्ता में लाता है वो ही उसे निराश करता है। गरीबों का खून चूस चूस कर स्वयं मालामाल होता रहता है , और आम जनता वहीँ की वहीँ रह जाती है। न कोई विकास , न कोई सुनवाई ।

    .

    जवाब देंहटाएं
  10. बेहद सार्थक रचना...आपका स्वागत है...

    जवाब देंहटाएं
  11. @ बस हम तो
    इस पहेली को ही
    बूझते रहे!

    और पता नहीं कब तक बुझते ही रहेंगे,,,,,,,,,,,, बहुत खूब कुंवरजी !

    जवाब देंहटाएं
  12. नेताओं को समझना तो कठिन नहीं पर उनको समझते हुए भी उन पर विश्वास करना कतई समझ नहीं आता.

    जवाब देंहटाएं
  13. @सुज्ञ जी-राम राम जी,क्यों जले पर नमक सा छिड़क रहे हो जी..."शानदार"!हुह!

    @ZEAL जी-बिलकुल सही कहा जी आपने,ना विकास ना कोई सुनवाई,आम आदमी वही ठगा सा रह जाता है!

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  14. @फिरदौस जी-राम राम जी,आपका भी स्वागत है जी,बहुत दिनों के बाद आपसे भेंट हुई जी!बहुत अच्छा लगा जी!

    @अमित भाई साहब-राम राम जी,एकदम ऐसा सा ही है जी जैसा आपने कहा...पता नहीं कब तक बूझते रहेंगे...???

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  15. @विचारी जी-राम राम जी,आपके विचारों से बिलकुल सहमत हूँ जी!किन्तु इन पर अपने विचार प्रकट करूँगा तो एक ओर पोस्ट बन जायेगी अभी!

    बस इतना ही कहूँगा कि इनमे से चुने या उन में से.....चुनना उन्ही में से पड़ता है.....मजबूरी कह लो अब इसे या कुछ और!

    अपने अमूल्य विचार यहाँ प्रकट करने का आप सभी सुधिजनो का आभार!

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  16. हम उनको और
    वो कुर्सी को पूजते रहे,

    सही कह रहे हो कुंवर जी...

    जवाब देंहटाएं
  17. दो वक़्त की रोटी को ही जूझते रहे!
    जूझते है हम
    जिन्दंगी से जिन्दगी भर
    और जुझारू वो है
    ........सही कह रहे हो कुंवर जी

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..

    जवाब देंहटाएं
  19. @शाहनवाज जी-आपका स्वागत है जी,पधारने का शुक्रिया!

    @संजीव राणा- अरे राणा साहब बहुत दिनों के बाद दिखाई दिए..चलो जब दिख ही गए हो तो कुछ हो जाए नया..

    @संजय भास्कर जी- संजय भाई देर से आने कि सारी कसर आपने पूरी कर दी,दो टिप्पणी इनाम स्वरूप देकर!स्वागत है जी आपका!

    आप आये तो,

    हम तो बस बहाने सोचते रह जाते है

    कि हाँ अब जायेंगे!

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  20. कुंवर जी,
    अग्री करते हैं हम! जूझते हैं हम और जुझारू हैं वो.....!
    सत्य का सजीव चित्रण.
    आशीष
    ---
    नौकरी इज़ नौकरी!

    जवाब देंहटाएं

लिखिए अपनी भाषा में