Kunwarji's
दिल का दर्द यही था बस,या उसे छिपाने का ही ये प्रयास है!बात छोटी हो या बड़ी,भला क्यों ये अकेलेपन का एहसास है!..बहुत ख़ूबसूरत...ख़ासतौर पर आख़िरी की पंक्तियाँ....मेरा ब्लॉग पर आने और हौसलाअफज़ाई के लिए शुक़्रिया..
क्यों आज आस ही उदास है,किस रंज के सायें में उल्लास है!वाह बहुत खूबसूरत पँक्तियाँ। शुभकामनायें।
खूबसूरत पंक्तियाँ ...
आस पाली है जमाने से, क्या ख़ाक उल्लासी देगाबन शिवमय कालकूट को अब कौन भला पी लेगादिल तो दर्दे जहाँ को समेटे जा रहा है आजकलमुहर्रिक क्या बनेगा किसी का, बैठ गया कोने मेंयह छाले भी मिटा लेंगे, मुहसिन जो आपसे हैआती जाती बात है, कोई बुरा ख़्वाब एहसास नहीं
बहुत खूब ..
@संजय जी-@निर्मला कपिला जी-@संगीता जी-आपका स्वागत है जी,इस हौसलाफजाई के लिए आभार है जी!कुंवर जी,
@अमित भाई साहब-आपका तो जवाब ही नहीं है जी,तुरन्त कविता बना देते हो जी...शानदार,@सुज्ञ जी-आपका स्वागत है जी....आपने जैसे उत्साहवर्धन कर के प्रेरित किया है वो बेमिसाल है!@वीरेंद्र जी-आपका स्वागत है जी,पधारने के लिए धन्यवाद है जी,अब आते जाते रहना जी!कुंवर जी,
बात छोटी हो या बड़ी,भला क्यों ये अकेलेपन का एहसास है!क्या बात है..बहुत खूब ..शुक्रिया चलते -चलते पर आपका स्वागत है
@केवल जी- आपका भी स्वागत है जी,उत्साहवर्धन के लिए आभार है जी,कुंवर जी,
दिल का दर्द यही था बस,
जवाब देंहटाएंया उसे छिपाने का ही ये प्रयास है!
बात छोटी हो या बड़ी,
भला क्यों ये अकेलेपन का एहसास है!
..बहुत ख़ूबसूरत...ख़ासतौर पर आख़िरी की पंक्तियाँ....मेरा ब्लॉग पर आने और हौसलाअफज़ाई के लिए शुक़्रिया..
क्यों आज आस ही उदास है,
जवाब देंहटाएंकिस रंज के सायें में उल्लास है!
वाह बहुत खूबसूरत पँक्तियाँ। शुभकामनायें।
खूबसूरत पंक्तियाँ ...
जवाब देंहटाएंआस पाली है जमाने से, क्या ख़ाक उल्लासी देगा
जवाब देंहटाएंबन शिवमय कालकूट को अब कौन भला पी लेगा
दिल तो दर्दे जहाँ को समेटे जा रहा है आजकल
मुहर्रिक क्या बनेगा किसी का, बैठ गया कोने में
यह छाले भी मिटा लेंगे, मुहसिन जो आपसे है
आती जाती बात है, कोई बुरा ख़्वाब एहसास नहीं
बहुत खूब ..
जवाब देंहटाएं@संजय जी-
जवाब देंहटाएं@निर्मला कपिला जी-
@संगीता जी-
आपका स्वागत है जी,इस हौसलाफजाई के लिए आभार है जी!
कुंवर जी,
@अमित भाई साहब-आपका तो जवाब ही नहीं है जी,तुरन्त कविता बना देते हो जी...शानदार,
जवाब देंहटाएं@सुज्ञ जी-आपका स्वागत है जी....
आपने जैसे उत्साहवर्धन कर के प्रेरित किया है वो बेमिसाल है!
@वीरेंद्र जी-आपका स्वागत है जी,पधारने के लिए धन्यवाद है जी,अब आते जाते रहना जी!
कुंवर जी,
बात छोटी हो या बड़ी,
जवाब देंहटाएंभला क्यों ये अकेलेपन का एहसास है!
क्या बात है..बहुत खूब ..शुक्रिया
चलते -चलते पर आपका स्वागत है
@केवल जी- आपका भी स्वागत है जी,उत्साहवर्धन के लिए आभार है जी,
जवाब देंहटाएंकुंवर जी,