ये जो दुनिया है
ये तो दुनिया है!
कभी उलट दिशा में चल कर भी साथ होती है,
कभी हम पर हंसती कभी गम में हमारे रोती है,
कभी जागते है हम और ये आराम से सोती है,
कभी हमारी एक शिकन पे चैन अपना खोती है!
ये जो दुनिया है
ये तो दुनिया है!
कभी अपनों में पराये नजर आते है,
कभी परायो में हमसायें उतर आते है,
बारिशों में कई चेहरे और निखर जाते है,
कुछ के कई और रंग उभर आते है!
ये जो दुनिया है
ये तो दुनिया है!
माना ये जो दुनिया है ये तो दुनिया है,
मगर देखो तो आखिर हम क्या है,
सोचते है ये जानकर भी आखिर मिलना क्या है,
न ये बदलेगी कभी और अपना.....
...अरे!अपना तो ख़ैर क्या है....!
ये जो दुनिया है
ये तो दुनिया है!
जय हिंद,जय श्रीराम,
कुँवर जी,
ये जो दुनिया है......
जवाब देंहटाएंभैया ............ दुकनिया है.
पहले
प्यार का
इज़हार करती है ...
फिर व्यापार करती है.
भैया, ये दुनिया है ........... पूरी बनिया है.
सच लिखा ............... भाई ये तो दुनिया है ही
जवाब देंहटाएंकभी अपनों में पराये नजर आते है,
जवाब देंहटाएंकभी परायो में हमसायें उतर आते है,
बारिशों में कई चेहरे और निखर जाते है,
कुछ के कई और रंग उभर आते है!
बिल्कुल सही कहा है आपने ... ।
बारिशों में कई चेहरे और निखर जाते है,
जवाब देंहटाएंकुछ के कई और रंग उभर आते है!
बिल्कुल सही कहा है आपने ... ।
कभी अपनों में पराये नजर आते है,
जवाब देंहटाएंकभी परायो में हमसायें उतर आते है,
बारिशों में कई चेहरे और निखर जाते है,
कुछ के कई और रंग उभर आते है!
ये जो दुनिया है
जी हाँ यही तो दुनिया है.....
आप सभी का स्वागत है जी!अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार...
जवाब देंहटाएंकुँवर जी,
माना ये जो दुनिया है ये तो दुनिया है,
जवाब देंहटाएंमगर देखो तो आखिर हम क्या है,
सोचते है ये जानकर भी आखिर मिलना क्या है,
न ये बदलेगी कभी और अपना.....
achhi rachna
@aadarniya rashmi ji- aapka swagat hai,padhaarne ke liye aabhaar
जवाब देंहटाएंkunwar ji,